- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Tata Altroz DCA: टाटा...
Tata Altroz DCA: टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक भारत में लॉन्च, देखें कीमत-खासियत और माइलेज डिटेल्स
Tata Altroz Automatic Price In India: टाटा मोटर्स ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। अब तक अल्ट्रोज सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में थी।
अल्ट्रोज ऑटोमैटिक को आप 21,000 रुपये अमाउंट देकर ऑनलाइन या टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं। टाटा अल्ट्रोज के नए ऑटोमैटिक वेरिएंट को 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है, जो कि 1.2 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ है। इसकी माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है।
कीमत और वेरिएंट्स देख लें
Tata Altroz DCA Automatic को इंडियन मार्केट में XMA+, XTA, XZA, XZA(O), XZA+, XTA Dark और XZA+ Dark जैसे 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत 8.10 लाख रुपये से लेकर 9.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक आपको नए कलर ओपेरा ब्लू के साथ ही कुल 5 कलर ऑप्शन में मिल जाएंगे।
यहां बताना जरूरी है कि डीसीए ट्रांसमिशन लोगों के लिए काफी आरामदायक रहता है, जहां उन्हें गियर शिफ्ट करना आसानी होता है। पहले खबरें आ रही थीं कि अल्ट्रोज के 1.2 लीटर टर्बो वेरिएंट को ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
लोगों के सामने बेहतर विकल्प
आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में काफी पॉपुलर है, जिसका मुकाबला ह्यूंदै आई20, नई मारुति बलेनो और नई टोयोटा ग्लैंजा से है। ग्राहक लंबे समय से अल्ट्रोज के ऑटोमैटिक वेरिएंट का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि सभी राइवल कारें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध हैं। ऐसे में टाटा मोटर्स भी अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के ऑटोमैटिक वेरिएंट लाने के लिए मजबूर थी। दिल्ली और मुंबई समेत कई महानगरों में ऑटोमैटिक कारों की अच्छी बिक्री के बीच अब टाटा अल्ट्रोज डीसीए के आने से लोगों के सामने हैचबैक सेगमेंट में एक नया विकल्प आ गया है। अल्ट्रोज के मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन की तरह ही इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में भी फीचर्स की भरमार है।