- Home
- /
- Top Stories
- /
- दिल्ली-यूपी में तेजी...
दिल्ली-यूपी में तेजी से बढ़ रहा है प्रदूषण, लोगों को आखों में जलन, सांस लेने में परेशानी जैसी होने लगी समस्या
दिल्ली-यूपी में तेजी से बढ़ रहा है प्रदूषण।
UP AQI News: राजधानी दिल्ली और आस पास के इलाकों में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है। दिल्ली में चारों तरफ धुंध ही धुंध फैला हुआ है। इसका असर उत्तर प्रदेश में भी में देखने को मिल रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद में हालात गंभीर हैं और लोगों को सड़क पर दिन में भी रोशनी का सहारा लेना पड़ रहा है। नोएडा का AQI 576 पर है जो गंभीर श्रेणी है। नोएडा सेक्टर 125 में AQI 392 पर 'बहुत खराब', सेक्टर 62 में 429, सेक्टर-1 में 376, सेक्टर 116 में 408, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क में 485 पर मेरठ पल्लवपुरम फेज-2 में 384 'गंभीर' श्रेणी में है।
जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग की मानें तो कल रात मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। जिसकी वजह से आज प्रदेश के तामपान औसतन रहने का अनुमान है। प्रयागराज में 18.8 डिग्री सेल्सियस रहने का आनुमान है, फुर्सतगंज में में 27.2 बैहराइच में 19.2 तो वहीं बरेली में 17.6 गोरखपुर में 18.6, झांसी में 18.8, लखनऊ में 19.4 और मेरठ में 26.2 रहने का पुर्वानुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि, लखनऊ और आसपास के इलाकों में सुबह के समय धुंध रहेगा। दिन में आसमान साफ हो जाएगा।
प्रदूषण से हो रही आंखो में जलन
यूपी की हवा जहरीली हो चुकी है। जो अब लोगों के लिए परेशान का सबब बनता जा रहा है। लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वायु प्रदूषण से आंखों में समस्या हो रही है। असमय आंखों में जलन होना आम बात हो गई है। इसके अलावा गले में खराश, जी मिचलाने, सांस लेने के परेशानी, बुजुर्ग, बच्चों और गर्भवती महिलाओं में घबराहट के लक्षण सामने आने लगे हैं। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार नोएडा गाजियाबाद की हवा बेहद खराब है।
इसको लेकर वायु प्रदूषण पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सख्त हो गया है। बोर्ड ने 13 इकाइयों पर 10.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसमें एक रियल एस्टेट डेवलपर पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी शामिल है।
Alos Read: आधी रात आए भूकंप से नेपाल में भारी तबाही, करीब 129 लोगों की हुई मौत, कई घायल
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।