Top Stories

दो दिन से लापता हुई युवती का शव कुएं में मिला, पुलिस मामले की जांच करती हुई

दो दिन से लापता हुई युवती का शव कुएं में मिला, पुलिस मामले की जांच करती हुई
x
घटना के जांच में जुटी पुलिस

अयोध्या में दो दिन से लापता किशोरी का शव कुएं से बरामद किया गया है। कुएं के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। किशोरी की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार किशोरी लक्ष्मणपुर ग्रंट के भीतरगांव मजरे की रहने वाली थी। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार वालों की दी।

मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने बताया कि उनकी बेटी दो दिन पहले लापता हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद, जब उनकी बेटी का कहीं पता नहीं चला, तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने किशोरी की पहचान की। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि रात के वक्त जाते समय किशोरी कुएं में गिर गई होगी। फिलहाल, जांच की जा रही है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story