- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- घर से निकले युवक की...
घर से निकले युवक की मिली लाश 2 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी चौकी के अंतर्गत रिद्धि सिद्धि कालेज के पास मान सिंह उम्र 23 वर्ष पुत्र राम करन निवासी बेल्हाई काजू थाना चरवा की हत्या कर लाश मंगलवार को फेक दी गयी थी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुधवार सुबह युवक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया घटना को 2 दिन बीत चुके हैं परिजनों के तहरीर देने के बाद भी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा नही दर्ज हुआ है जिस पर पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।
घटनाक्रम के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के बेलहाई काजू निवासी मान सिंह पुत्र रामकरन मंगलवार को अपने घर से दो अन्य साथी महेंद्र पुत्र रामप्रसाद व रजनीश पुत्र जगत पाल के साथ घर से निकले थे लेकिन वह वापस घर नहीं लौट सके जिस पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई बुधवार की सुबह उनकी लाश कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी पुलिस चौकी अंतर्गत रिद्धि सिद्धि कॉलेज के पीछे खेत मे मिली थी जिस पर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों ने दोनों युवकों के विरुद्ध पुलिस को नामजद तहरीर दी है परिजनों का कहना है कि तीनों लोगों ने शराब पी है और शराब पिलाने के बाद मानसिंह की हत्या कर दी और लाश खेत में फेंक दी गई है दूसरे दिन लाश सरसों के खेत मिली है लाश के पास चाट के पत्ते शराब की सीसी आदि सामग्री पड़ी थी परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया हैं जबकि अभी तक एफआईआर दर्ज नही हो सकी हैं मानसिंह के साथ गए दोनों हत्यारें उसी दिन से फरार है।