- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- The Kapil Sharma Show...
The Kapil Sharma Show : सभी स्टार्स से मजे लेने वाले कपिल शर्मा की ले ली अक्षय कुमार ने क्लास
The Kapil Sharma Show : कॉमेडी शो में 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) को प्रमोट करने पहुंचे थे| इस दौरान शो में कई ऐसे मौके आए जहां स्टारर्स समेत यह शो देख रहे दर्शक अपना पेट पकड़कर हंसने से खुद को नहीं रोक सके थे|
इस शो के होस्ट कपिल शर्मा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में जहां अक्षय कुमार की चुटकी लेते हुए भविष्य में एक्टर के तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ काम करने को लेकर चुटकुले सुनाए| दूसरी तरफ फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के प्रमोशन पर भी वो अक्षय कुमार की टांग खींचते दिखाई आए|
कपिल शर्मा ने खींची अक्षय कुमार की टांग
दरअसल शो के दौरान कपिल शर्मा बताते हैं कि फिल्म 'सूर्यवंशी' में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम रिया सूर्यवंशी था| वहीं फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान का नाम रिंकू सूर्यवंशी है| इसके बाद कपिल, अक्षय कुमार से सवाल पूछते हैं, 'आप कब तक सूर्यवंशी को प्रमोट करते रहेंगे| कपिल के इस सवाल पर अक्षय कुमार गन्ने का उदाहरण देते हुए समझाते हैं और कहते हैं जैसे गन्ने की आखिरी बूंद निकलने तक उसे निचोड़ा जाता है ठीक वैसे ही जब तक फिल्म का पूरा जूस नहीं निकल जाता मैं इसे प्रमोट करता रहूंगा|'
अक्षय कुमार ने कपिल को बताया CA
इस शो के दौरान एक और मजेदार वाकया देखने को मिला दरअसल कपिल शर्मा ने फिल्मों से हो रही कमाई पर अक्षय कुमार की टांग खींचेने की कोशिश की थी| जिसके जवाब में अक्षय कुमार ने बोला था कि 'अब आप सब लोगों को पता चल गया, क्यों मैं इसे सीए बुलाता हूं? इसे मेरे पैसों के बारे में सबकुछ पता है| इसे पता है कि मुझे कितना पैसा लोगों से लेना चाहिए.' अक्षय कुमार का यह जवाब सुन कपिल भी हंसने लगते हैं|