लाइफ स्टाइल

तीन राज्यों में टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल्स

तीन राज्यों में टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल्स
x

अनुपम खेर स्टारर द कश्मीर फाइल्स को गुजरात सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'The Kashmir Files' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के जरिए विवेक अग्निहोत्री ने उस तकलीफ को पर्दे पर उतारा है जिसे कश्मीरी पंडितों ने जिया।

द कश्मीर फाइल्स ने दूसरे दिन धुआंधार कमाई कर डाली है. शुक्रवार 11 मार्च को अपनी ओपन‍िंग डे पर 3.55 करोड़ का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 100 प्रतिशत से भी ज्यादा मुनाफा किया है. विवेक अग्न‍िहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स के इस बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन को देखें तो कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म छोटा पैकेट बड़ा धमाका है.

टैक्स फ्री हुई फिल्म

बता दें कि फिल्म की रिलीज के पहले से ही इसे टैक्स फ्री किए जाने की मांग हो रही थी। बीते दिन फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया था। जिसके बाद अब रविवार को जानकारी सामने आई कि फिल्म को गुजरात और मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। 'द कश्मीर फाइल्स' के मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने की जानकारी खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने दी है।

Next Story