- Home
- /
- Top Stories
- /
- मध्यप्रदेश के सिवनी...
मध्यप्रदेश के सिवनी में सरकारी स्कूल की टपकती है छत, छाता लेकर पढने को मजबूर छात्र
Heading
मध्यप्रदेश के विकास की सभी बात बेमानी साबित होती है जब कोई एक बात बड़ी सामने आती है।
यह तस्वीरें मध्यप्रदेश के सिवनी की है जो सिस्टम की पोल खोलती नजर आ रही है जहां के और सूबे के मुख्यमंञी शिवराज चौहान प्रदेश मे हो रहे विकास कार्या का ढिढोरा पीटते नजर आ रहे है और प्रदेश मे काफी हद तक विकास कार्या की बात करते है इन तस्बीरो को देखकर आप खुद व खुद अन्दाजा लगा लेंगे की मध्यप्रदेश मे कितना विकास हुआ है। सिवनी जिले मे स्थित एक सरकारी स्कूल के बच्चे टपकती छत के नीचे छाता लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। छत से बारिश का पानी टपकता है। आदिवासी बहुल्य घंसौर ब्लॉक के खैरीकला गांव के प्राइमरी स्कूल के ये हालात तब हैं, जब मध्यप्रदेश सरकार अपने स्कूलों को प्राइवेट स्कूल जैसा बनाने के लिए CM राइज स्कूल खोल रही है।
खैरीकला गांव घंसौर ब्लॉक से 7 किलोमीटर दूर है। यह लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में आता है।, स्कूल की हालत इतनी खराब है कि एक बार तो छत से प्लास्टर का टुकड़ा बच्चे के सिर पर गिर गया था। गनीमत रही गंभीर चोट नहीं आई। इसकी शिकायतें की, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। छाञो के परिवार का कहना है कि उन्हें बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है। उन्हे लगता है कि नौनिहाल छाञ किसी अनहोनी का शिकार न हो जाएं। ऐसे मे अब देखने वाली बात यह होगी कि मध्यप्रदेश सरकार सिवनी प्रशासन पर क्या एक्सन लेती है।