Top Stories

सूने घर का ताला तोड़कर नगदी जेवर उठा ले गए बदमाश

Shiv Kumar Mishra
11 Feb 2022 2:10 PM IST
सूने घर का ताला तोड़कर नगदी जेवर उठा ले गए बदमाश
x
पूर्व में भी हुई कई घटनाओं का पुलिस वर्षों बाद भी नहीं कर सकी खुलासा

कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक नगर द्वितीय पाण्डेय भोजनालय से कुछ दूर पर सूने घर का ताला तोड़कर आधी रात को बदमाश नकदी जेवर व अन्य सामान उठा ले गए हैं गृहस्वामी दावत खाने के बाद वापस घर लौटे तो घर का सामान अस्त-व्यस्त था और कीमती सामान नगदी जेवर आदि समान गायब थे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है लेकिन पहले की तरह ही पुलिस लकीर पीटती रह गई है बताते चलें कि मंझनपुर मुख्यालय में इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन घटनाओं का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है.

घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली के चकनगर द्वितीय पांडेय भोजनालय के पास विवेक सिंह पुत्र बृजेन्द्र बहादुर सिंह अपने परिवार सहित रहते है 09 फरवरी को शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर में ताला बंद कर पूरे परिवार सहित अपने गांव प्रतापगण वह चले गए थे दावत खाने के बाद जब वह 11 फरवरी को वापस घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा है घर का सामान बिखरा पड़ा है कीमती सामान जेवर नगदी मौके से गायब हैं घर पर चोरी की वारदात हो चुकी है गृहस्वामी ने बताया कि घर का ताला तोड़ कर घर के अंदर घुसे चोरों ने दस हजार रुपए नगद पच्चीस हजार रुपए कीमत के जेवरात व टीवी एलईडी आदि समान चोरी कर ले गए है इसके पहले भी जनपद मुख्यालय के नहर रोड सहित विभिन्न मोहल्लों में चोरी की कई घटनाएं बंद घर में हो चुकी हैं जिनका खुलासा नहीं हो सका है.

स्थानीय हो सकते हैं गैंग के सदस्य

कौशांबी जनपद मुख्यालय मंझनपुर के नहर रोड और उसके आसपास चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं किसी घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है चोरी के तरीके यह बताते हैं कि सभी घटनाओं को एक ही गैंग के सदस्यों ने अंजाम दिया है सूत्रों की माने तो चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले नहर रोड और उसके आसपास रहने वाले हैं जिन पर पुलिस की नजर नहीं पहुंच रही है या फिर जान-बूझकर पुलिस उन पर नजर नहीं डालना चाहती है.

Next Story