Top Stories

इस महिला दरोगा को एसपी ने किया लाइन हाजिर, जानें क्या है मामला?

इस महिला दरोगा को एसपी ने किया लाइन हाजिर, जानें क्या है मामला?
x

कोतवाली में ड्यूटी के दौरान महिला दरोगा शबनम को पैर दबवाना भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा शबनम को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही पिंक चौकी का प्रभारी बनाने के निर्णय पर भी रोक लगा दी है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि दरोगा शबनम द्वारा ड्यूटी के दौरान ऐसा करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में है। उनको लाइनहाजिर करने का फैसला लिया गया है। बुधवार की रात उन्हें पिंक चौकी पर बतौर प्रभारी तैनात करने का निर्णय लिया गया था। अब उस निर्णय को भी रोक दिया है। अब संभल के चौधरी सराय में शुरू होने वाली पिंक पुलिस चौकी पर नई प्रभारी की तैनाती की जाएगी। महिला दरोगा शबनम को लाइन में आमद कराने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि बुधवार को कोतवाली में बावर्दी ड्यूटी करते समय दरोगा शबनम ने अपना एक पांव सामने की कुर्सी पर रखा हुआ था और एक शख्स उनका पांव दबा रहा था। इस बाबत पूछने पर महिला दरोगा ने कहा था कि उनकी गर्दन में दर्द था इसलिए वह एक्यूप्रेशर विधि से दर्द का उपचार करा रही थीं।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story