Top Stories

यूपी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तारीख़ में बदलाव, 25 मार्च को होगा शपथ ग्रहण: सूत्र

Shiv Kumar Mishra
18 March 2022 3:08 PM
यूपी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तारीख़ में बदलाव, 25 मार्च को होगा शपथ ग्रहण: सूत्र
x
यूपी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 मार्च को होगा

उत्तर प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई पारी के लिए अब पच्चीस मार्च को शपथ ग्रहण करेंगे। यह जानकारी मिली है। अब यह भी जल्द आपको जानकारी दी जाएगी किस किसको योगी पार्ट 2 मे स्थान मिलेगा ।

यूपी में भाजपा की सरकार के मंत्री और लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की 25 मार्च की शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेई 'इकाना' स्टेडियम में शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण में शामिल होंगी ये हस्तियाँ

- प्रधानमंत्री , गृह मंत्री , रक्षा मंत्री

-लाभार्थी ( विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी )

-VVIP ( सभी राज्यों के मुख्यमंत्री , राज्यपाल )

-सभी पूर्व मुख्यमंत्री

- सभी प्रमुख विपक्ष के नेता

- कई महत्वपूर्ण साधु संत


Next Story