Top Stories

छठ पूजा से पहले बदलेगा यूपी बिहार का मौसम, कई राज्यों में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

The weather of UP and Bihar will change on Chhath. Know how the weather will be
x

छठ पर बदलेगा यूपी बिहार का मौसम जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

बिहार-यूपी में मनाए जाने वाला पर्व छठ शुरू होने वाला है, इस दौरान मौसम कैसा रहेगा, इसको लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है।

IMD Weather Report: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड ने दस्तक देने शुरू कर दी है। कुछ राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। आईएमडी ने जानकारी दी कि अगले 24 घंटे में दक्षिण- पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 16 नवंबर के आस-पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव के रूप में केंद्रित होने का अनुमान है।

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, बीचे 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई। लक्षद्वीप और केरल में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिली है। वहीं बात करें दिल्ली और एनसीआर की तो यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहा। वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के तटीय इलाकों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी बारिश की संभावना है।

छठ से पहले बदलेगा यूपी-बिहार का मौसम

भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण बिहार सहित आसपास के विभिन्न राज्यों में मौसम की स्थिति बदलने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पटना समेत बिहार के 26 शहरों के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई। छठ पूजा के दौरान राज्य का अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

तमिलनाडु में भारी बारिश, कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी

तमिलनाडु के तटीय एवं अंदरूनी जिलों में हुई भारी बारिश के बाद राज्य के कई जिलों के प्राधिकारियों ने मंगलवार को विद्यालयों में छुट्टी घोषित हो गई है। उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण राज्य में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों और कराईकल में कहीं- कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने बताया कि जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकारियों को अरियालुर तंजावुर, विल्लुपुरम तिरुवन्नामलाई, नागपट्टिनम, तिरुवरुर और कुतर जिलों में विद्यालयों में छुट्टी घोषित करनी पड़ी। पूर्वानुमान में कहा गया है कि चेन्नई समेत कम से कम 15 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

Also Read: Lucknow: मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के सामान हुए जल के खाक

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story