- Home
- /
- Top Stories
- /
- युवक को जन्मदिन पर...
युवक को जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग करना पड़ा भारी,पिता की बंदूक से बेटे की हुई मौत
दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है.जहा बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपने जन्मदिन के मौके पर पिता की बंदूक से हर्ष फायरिंग कर रहा था। उस दौरान गलती से एक गोली उसे भी लग गई। इससे उसकी मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी.
आपको बता दे कि पूरा मामला दुर्ग जिले के वैशाली नगर थाना इलाके का है.वही थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि घटना रविवार रात की है जब रोहन सिंह,उसके परिवार के सदस्य और दोस्त रायपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर जवाहरनगर इलाके में अपने घर पर अपना 18वां जन्मदिन मना रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, रोहन सिंह ने अपने पिता की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक निकाली और कथित तौर पर उसकी जांच कर रहा था कि अचानक से गोली चली और उसकी कमर में एक गोली लगी।
अधिकारी ने बताया कि अत्यधिक खून बहने के कारण उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मृतक के पिता एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं और हथियार उसके नाम पर पंजीकृत है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।