Top Stories

ईंट से कूच कर युवक की बेरहमी से की गई हत्या

ईंट से कूच कर युवक की बेरहमी से की गई हत्या
x

लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के सिमरा गौडी में शुक्रवार सुबह होली खेल रहे बच्चों ने मैदान में खून से लथपथ युवक का शव पड़ा देख लोगों को जानकारी दी। इस पर वहां भीड़ लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे मड़ियाहूं इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने छानबीन की तो मृतक की शिनाख्त बीकेटी थाना क्षेत्र के रहने वाले दयाराम (35) के रूप में हुई। और ईंट से कूंच कर उसकी हत्या की गई है। घटना को लेकर अभी पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है।

पुलिस के मुताबिक दयाराम चालक की नौकरी करता था । वह मड़ियाओं के सिमरा गौरी में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन की जा रही है।

फिलहाल घटना के पीछे नशेबाजी या किसी पुरानी रंजिश को लेकर छानबीन की जा रही है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। जो भी तहरीर मिलेगी उसके अनुसार रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन की जाएगी।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story