- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- मुंबई ड्रग केस में एक...
मुंबई ड्रग केस में एक धमाका हुआ है, सुनकर उड़ जायेंगे परखच्चे!
मुंबई ड्रग केस में एक धमाका हुआ है - इस केस के एक प्रमुख गवाह प्रभाकर साली ने स्टाम्प पेपर पर हलफनामा दिया है कि उसने के पी गोसावी और सेम डी क्रूज़ को बात करते सुना था कि शाहरुख़ के सामने पच्चीस करोड़ में मामला निबटाने का प्रस्ताव रखो, बात अठारह करोड़ तक संभालो, इसमें से आठ करोड़ समीर वानखेड़े को जाएगा .
हलफनामे में यह भी कहा गया है कि शाहरुख़ खान की मेनेजर पूजा ददलानी ने के पे गोसावी से बात कर पचास लाख रूपये किसी स्थान से उठाने का कहा था, -- बाद में पता चला कि उसमें कुछ राशि कम थी .
विदित हो गोसावी इन दिनों फरार है और उसे पुलिस तलाश रही है , गोसावी वाही गंजा आदमी है जिसकी सेल्फी आर्यन खान के साथ वायरल हुई थी, बाद में पता चला था कि कि वह नारकोटिक्स का कर्मचारी नहीं है और कथित निजी जासूस है, उस खुलासे के बाद सामने आया था कि नारकोटिक्स के वानखेड़े ने गोसावी और एक बीजेपी के पदाधिकारी को इस कथित छापे में शामिल किया था और आर्यन खान की गिरफ्तारी में ये गैर विभागीय लोग आगे थे