- Home
- /
- Top Stories
- /
- शादी में खाने के दौरान...
शादी में खाने के दौरान घरातियों व बारातियों में जमकर चले लाठी व डंडे, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान
प्रतीकात्मक फोटो
गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लहसड़ी में बृहस्पतिवार की रात शादी समारोह में मारपीट हो गई। घरातियों व बारातियों में लाठी व डंडे चले, जिसमें तीन लोग चोटिल हो गए। आरोप है कि एक पक्ष ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि फायरिंग की बात झूठी है। मारपीट हुई है, पांच लोग हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस ने मामले को शांत कराकर शादी संपन्न कराई।
जानकारी के मुताबिक, लहसड़ी निवासी शिवकुमार निषाद के बड़े भाई राजू निषाद की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार की रात राजू की बेटी की शादी थी। बारात चिलुआताल के मोहरीपुर से आई थी। पहले डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ। फिर रात 11 बजे एक बराती युवक खाना खा रहा था।
किसी घराती को शक हुआ कि वह बाहरी है, उसने मफलर उतारकर खाना खाने को कह दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। इस दौरान एक बराती ने फायरिंग करने की बात बोल दी।
यह सुनकर किसी ने पुलिस को मारपीट में फायरिंग की सूचना दी। चौकी इंचार्ज आजाद नगर पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने बताया कि खाना खाने के विवाद में घरातियों व बरातियों में मारपीट हुई है। फायरिंग की बात गलत निकली है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।