राष्ट्रीय

Edible Oil Price Reduced: खाद्य तेल हुआ सस्ता, कीमतों में हुई 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती; यहां जानिए नई रेट लिस्ट

Desk Editor Special Coverage
17 Jun 2022 11:37 AM IST
Edible Oil Price Reduced: खाद्य तेल हुआ सस्ता, कीमतों में हुई 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती; यहां जानिए नई रेट लिस्ट
x
काफी समय से देश में आम जनता महंगाई की मर झेल रही है. चाहे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) हो या फिर खाने के तेल (Edible Oil) हों सभी के दाम आसमान छू रहे हैं. आम जनता की जेब पर महंगाई डाका दाल रही है.

नई दिल्लीः काफी समय से देश में आम जनता महंगाई की मर झेल रही है. चाहे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) हो या फिर खाने के तेल (Edible Oil) हों सभी के दाम आसमान छू रहे हैं. आम जनता की जेब पर महंगाई डाका दाल रही है. आम लोगों के घर के बजट बिगड़ रहे हैं. इस बीच आम जनता को कुछ राहत देने का तय किया गया है. आम जनता को कुछ राहत देने के लिए सोयाबीन तेल (soybean oil) सहित कई अन्य तेल सस्ते किए गए हैं. पाम तेल, सोयाबीन तेल और सनफ्लावर ऑयल के दाम में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की गई है.

महंगाई दर में भी गिरावट

इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया है कि जल्द ही खाने के तेल के दामों में कटौती का असर देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रीमियम एडिबल ऑयल ब्रांड्स के दाम घटने में कुछ समय लग सकता है. इस कदम से महंगाई दर घटेगी और थोक महंगाई दर में भी गिरावट आएगी.

15 रुपये प्रति लीटर की कटौती

दिल्ली-NCR में मदर डेरी ने भी अपने खाद्य तेल की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है. मदर डेरी अपना खाद्य तेल 'धारा' ब्रांड के नाम पर बेचती है. धारा ने सरसों तेल की कीमत 208 रुपये से घटाकर 193 रुपये प्रति लीटर कर दी है. धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल 235 रुपये प्रति लीटर से अब 220 रुपये हो जाएगा. धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल की कीमत 209 रुपये से घटकर 194 रुपये कर दी गई है.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story