Top Stories

चोर की सवा करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें कैसे बना करोड़ो का मालिक

चोर की सवा करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें कैसे बना करोड़ो का मालिक
x

चोर तो आप ने बहुत देखा होगा लेकिन एक ऐसा चोर जो करोड़पति होगा ये नही सुना होगा, लेकिन फिरोजाबाद के शातिर चोर की करीब सवा करोड़ की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त किया है। जिला मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को मैनपुरी के घिरोर में ये कार्रवाई हुई। एसडीएम करहल ने पुलिस के साथ कार्रवाई कराई और घिरोर तहसील का बोर्ड लगवा दिया। आरोपी के खिलाफ फिरोजाबाद में गैंगस्टर ऐक्ट का मुकदमा भी है।

मैनपुरी के एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के ग्राम ककरऊ का निवासी वीरेंद्र उर्फ ठाकुर पुत्र श्रीकृष्ण शातिर अपराधी है। ट्रेनों में चोरी करने वालों का गैंग चलाकर उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली। तहसीलदार घिरोर की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम फिरोजाबाद कोर्ट से उसकी संपत्ति को जब्त करने के आदेश जारी हुए थे।

एसडीएम करहल ने बताया कि आरोपी, पुत्र और पत्नी के नाम घिरोर के ग्राम मोहम्मदपुर में चार प्लॉट हैं। ताहरपुर में दो बीघा जमीन है। संपत्ति की कीमत 1 करोड़ 23 लाख 69 हजार 560 रुपये आंकी गई। संपत्ति पर अगले आदेश तक तहसील का कब्जा रहेगा।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story