- Home
- /
- Top Stories
- /
- QR कोड से भीख मांगता...
Top Stories
QR कोड से भीख मांगता है यह भिखारी, चिल्लर नही तो क्या बोलता है जानें?
अभिषेक श्रीवास्तव
21 Feb 2022 12:19 PM IST
x
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के एक भिखारी ने भीख मागंने का अनोखा तरीका निकाला क्यों कि जब भिखारी भीख मागंता है तो लोग चेनज ना होने का बहाना बना लेते है एसे में ये भिखारी ने अपने गले में क्यूआर कोड लटका रखा है और लोगों से भीख की रकम ऑनलाइन पेमेंट करवाता है।
भिखारी का नाम हेमंत सूर्यवंशी। हेमंत का भीख मांगने का अंदाज भी निराला है। वह कहता है- बाबूजी चिल्लर नहीं तो फोन पे या गूगल पे से भीख दे दो। भिखारी का कहना है कि लोग डिजिटल तकनीक के चलते भीख भी आसानी से बारकोड स्कैन करके दे देते हैं।
भिखारी हेमंत सूर्यवंशी का कहना है कि अधिकतर लोगों से जब वह भीख मांगता था तो लोग चिल्लर नहीं होने का हवाला देते थे। इसके बाद उसे ऑनलाइन पेमेंट के जरिए भीख लेने आइडिया आया। बस तभी से उन्होंने डिजिटल तकनीक का सहारा लेते हुए बारकोड के जरिए भीख लेना शुरू किया है।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story