- Home
- /
- Top Stories
- /
- Dussehra: राजधानी लखनऊ...
Dussehra: राजधानी लखनऊ में जलेगा 80 फिट का रावण, जानें और क्या हैं खास तैयारियां
राजधानी लखनऊ में जलेगा 80 फिट का रावण।
Luckonw News: देशभर में कल दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। जिसको लेकर सभी जगह तैयारियां जोरों पर है। इसी क्रम में यूपी की राजधानी लखनऊ में भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। लखनऊ के तेलीबाग, फैजाबाद रोड और बांस मंडी में रावण बनकर तैयार हो चुके हैं। सभी को उनकी तय जगहों पर भेजा जा रहा है। खास बात यह है कि रावण के साथ कुंभकरण और मेघनाथ नहीं होंगे, सिर्फ रावण दहन होगा। 80 फीट का रावण श्री रामलीला समिति की ओर से रामलीला मैदान ऐशबाग में जलाया जाएगा।
श्री रामलीला समिति के सचिन और संयोजक पंडित आदित्य द्विवेदी ने जानकारी दी कि 80 फीट का रावण जलाने का फैसला लिया गया है। रावण बनाया जा रहा है, मंगलवार सुबह तक यह बनकर तैयार हो जाएगा और मंगलवार की रात 8:00 बजे से लेकर 8:30 बजे के बीच में रावण दहन होगा। रावण दहन में प्रदेश के कई जाने-माने मंत्री समेत वीआईपी लोग भी शामिल हो सकते हैं।
बुराई का होगा अंत
श्री रामलीला समिति के सचिव पंडित आदित्य त्रिवेदी ने बताया कि दशहरा का मतलब होता है बुराई पर अच्छाई की जीत। ऐसे में इस बार रावण के रूप में एक बुराई का अंत किया जाएगा। वह बुराई है सनातन धर्म के विरोध का दमन हो। उन्होंने बताया कि इसी बुराई का इस बार रावण जलाया जाएगा।
कहां से खरीदें रावण
अगर आप भी अपनी कॉलोनी में या कहीं पर भी रावण दहन करना चाहते हैं तो लखनऊ शहर के तेलीबाग, फैजाबाद रोड और बांस मंडी डालीगंज चौराहे के पास बड़ी संख्या में रावण बन चुके हैं। यहां से आप हर एक छोटे बड़े आकार का रावण खरीद सकते हैं। रावण बनाने वाले कारीगर बेनी प्रसाद गौतम और श्री कृष्ण ने बताया कि रावण के छोटे पुतले की कीमत 500 रुपए से 3500 रुपए तक है। वहीं रावण के बड़े पुतले की कीमत 11000 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक है।
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।