- Home
- /
- Top Stories
- /
- गोरखपुर से रवाना होने...
गोरखपुर से रवाना होने वाली कई ट्रेनें 25 सितंबर को रहेंगी रद्द, जान लीजिए ट्रेनों का नया शेड्यूल
गोरखपुर से रवाना होने वाली ये ट्रेन 25 सितंबर को रहेंगी रद्द।
Gorakhpur News :भारतीय रेलवे ने 25 सितबंर को अलग-अलग रूटों से रवाना होने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है। पुणे और नागपुर से गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। इसके अलावा देशभर के अलग-अलग शहरों से रवाना की जाने वाली एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनें भी कैंसिल हुई हैं। अगर आप भी कहीं यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ये खबर जरूर पढ़ ले। विकास, मरम्मत और हादसों की वजह से अकस रट्रेनों की आवाजाही में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लखनऊ और वाराणसी जैसी जरूरी लोकेशंस की ओर जाने वाली ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी बाधित। ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले जान लीजिए अपडेट -
25सितंबर से ये ट्रेनें की गईं कैंसिल
- ट्रेन नंबर 12410/12409 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस 25 से 30 सितंबर तक कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 18237/18238 कोरबा-अमृतसर जंक्शन डेली एक्सप्रेस 25 से 30 सितंबर तक कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 09065 सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल 25 सितंबर और 2,9 अक्टूबर।
- ट्रेन नंबर 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस 25 सितंबर और 2,9 अक्टूबर।
- ट्रेन नंबर 18103/18104 टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस 25,27 सितंबर से लेकर 2,4,9,11 अक्टूबर तक कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 18311/18312 संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस 25,27,28 सिंतबर से लेकर 1,2,4,5,8,9,11,12 अक्टूबर तक कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 18611/18612 रांची-बनारस एक्सप्रेस 25 सितंबर-15 अक्टूबर तक ट्रेन कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 15021/15022 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 25,26 सितंबर से लेकर 2,3,9,10 अक्टूबर तक ट्रेन कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 22687/22688 वाराणसी-मैसुरु बाय विकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26,28 सितंबर और 3,5,10,12 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 09039/09040 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर जंक्शन 28 सितंबर तक कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 01921/01922 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन विकली एक्सप्रेस 27,28 सितंबर को कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 12171/12172 हरिद्वार जंक्शन-LTT एक्सप्रेस ट्रेन बाय विकली 25,26,28 और 29 सितंबर को कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 19421/19422 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 25 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 19669/19670 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 27 सितंबर, 4 और 8 अक्टूबर को कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 12160/12159 जबलपुर-अमरावती 28 से लेकर 30 सितंबर तक कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 22175/22176 नागपुर से जयपुर जंक्शन 28 और 29 सितंबर को कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 20917 इंदौर जंक्शन-पुरी 26 सितंबर को कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 19344/19343 छिंदवाड़ा जंक्शन-इंदौर जंक्शन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 11410/11409 निजामाबाद पुणे एक्सप्रेस 30 सितंबर तक कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 12189/12190 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन 25 सितंबर से 29 सितंबर तक कैंसिल।
- ट्रेन नंबर 12823/12824 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन 25 सितंबर से 29 सितंबर तक कैंसिल।
- NTES की वेबसाइट से जान सकते हैं अन्य जानकारी
अगर आप भारतीय रेलवे से होने वाली इस असुविधा से बचना चाहते हैं तो यात्रा करने से पहले अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों की अपडेट जरूर जान लें। आप अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों से संबधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप NTES (नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम) की वेबसाइट पर जाकर डायवर्ट रूट और कैंसिल ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर बस आपको या तो अपनी ट्रेन नंबर या नाम लिखना होगा, उसके बाद सारी की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
Also Read: मऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 14 लाख के नकली कैरेंसी के साथ 3 युवकों को किया गिरफ्तार
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।