- Home
- /
- Top Stories
- /
- सत्यपाल मलिक के इस...
सत्यपाल मलिक के इस वीडियो से यूपी में मचा हडकम्प, किसान सुनकर हैरान
मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने हरियाणा में एक कार्यक्रम में कहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक बात कही जिससे देश में राजनैतिक भूचाल आ गया. उन्होंने यह बात उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान कहकर एक भूचाल ला दिया है. फिलहाल पूरी बीजेपी इस पर खामोश दिख रही है.
सतपाल मलिक ने हरियाणा में एक कार्यक्रम में कहा "मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री से मिलने गया तो मेरी पांच मिनट में लड़ाई हो गई। वो बहुत घमंड में थे. मैंने बोला कि हमारे 500 किसानों की मौत हो गई, कुतिया मरती है तो चिट्ठी भेजते हो तो उसने कहा क्या मेरे लिए मरे? मैंने कहा भई आपके लिए मरे हैं, उनकी वजह से राजा बने हुए हो।"
फिर बोला अमित शाह से मिलो. मैं अमित शाह से मिला तो उसने बोला कि " सतपाल ,इसकी (मोदी की)अकल मार रखी है लोगों ने।तुम बेफिकर रहो, मुझसे मिलते रहा करो. "
उनके इस बयान के बाद देश की राजनीत में भूचाल आना तय है.