Top Stories

इस पूरे परिवार ने क्यों चुनी मौत, तीन बच्चों और मां-बाप ने कर ली आत्महत्या

इस पूरे परिवार ने क्यों चुनी मौत, तीन बच्चों और मां-बाप ने कर ली आत्महत्या
x

हरियाणा में पलवल के औरंगाबाद गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक ही परिवार के पांच ने बीती रात आत्महत्या कर ली। इसमें मां-बाप सहित दो बेटी और एक बेटा है। हादसे की वजह अभी पता नही चल पा रही है।

औरंगाबाद गांव का निवासी 35 वर्षीय नरेश का उत्तर प्रदेश में ससुराल है। वे काफी सालों से वही एक छोटी होटल चला रहे है। मंगलवार सुबह 11 बजे झांसी से वह गांव आया था। बुधवार सुबह छह बजे नरेश के पिता ने देखा कि कमरे में नरेश पंखे में फंदा लगाकर लटका हुआ है उसकी पत्नी, 13 साल ओर 11 साल की दो बेटी, 12 साल का बेटा अलग-अलग चारपाई पर लेटे हुए है।

पिता का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नही थी, आर्थिक तंगी भी नहीं थी। पिता ने कहा कि उन्हें नहीं पता यह घटना कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत से गांव में मातम है।



Next Story