Top Stories

तीन गौकस गोमांस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े

तीन गौकस गोमांस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े
x

फतेहपुर । अपराध व आपराधिक वारदातों खासकर गौ तश्करी में रोकथाम के लिये व फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हथगाँव थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अपने हमराहियों के साथ गश्ती के दौरान तीन फरार वाँछित अभियुक्तो गौकसों अच्छेलाल पुत्र स्व०नवाब अली, अय्युम नट पुत्र भुल्लू निवासीगण नट डेरा चकभुनगापुर थाना हथगाँव नजीम नट पुत्र स्व०नेकपाल निवासी सरायसाबा नगर थाना हथगाँव को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से पुलिस टीम ने लगभग 1 कुंतल 20 किलो गौ मांस व गौ वंशों के अवशेष समेत आलाकत्ल भी बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों (गौ कसों) के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।


Next Story