- Home
- /
- Top Stories
- /
- कोल्डड्रिंक की जगह तीन...
कोल्डड्रिंक की जगह तीन साल के मासूम ने पिया डीजल, फिर...
कानपुर जिले में बिधनू के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां तीन वर्षीय मासूम ने कोल्डड्रिंक की जगह डीजल पी लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में हैलट में एडमिट कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांग महेश सब्जी का ठेला लगाते हैं। परिवार में पत्नी संगीता, दो बेटियां काजल व पायल और एक बेटा कृष्णा (03) था। पिता महेश ने बताया कि उन्होंने कोल्डड्रिंक की बोलत में कुछ दिन पहले डीजल रखा था। बुधवार को उनके इकलौते बेटे ने घर में रखी डीजल की बोतल से कोल्डड्रिंक समझकर कुछ घूंट गटक लिए थे। हालत खराब होने पर उसे पास के झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाया गया। उपचार के दौरान भी मासूम के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उसे झोलाछाप ने हैलट रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।
इधर इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह खेलते वक्त उनके बेटे ने एक बोतल में रखे डीजल को कोल्ड ड्रिंक समझकर पी लिया था। प्राइवेट हॉस्पिटलों से उसे हैलट रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।