Top Stories

पुताई करते वक्त हाईटेंशन तार की चपेट में आए तीन युवक, एक की मौत

Shiv Kumar Mishra
14 Feb 2022 9:41 AM IST
पुताई करते वक्त हाईटेंशन तार की चपेट में आए तीन युवक, एक की मौत
x

अयोध्या : खजुराहट स्थित विनायक महाविद्यालय में चल रहे पुताई कार्य के दौरान हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बुरी तरह से झुलस गए। हादसा रविवार सुबह करीब नौ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि महाविद्यालय में पुताई करने के लिए कई मजदूर पहुंचे थे।

पुताई के लिये मजदूर सीढ़ी लगा रहे थे, इस दौरान सीढ़ी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से छू गई, जिससे 30 वर्षीय अर्जुन पुत्र दुखराम निवासी बडनपुर, रवींद्र कुमार पुत्र मिठाई लाल व धर्मेंद्र पुत्र रामलाल दोनों निवासी कोछा मठिया गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के तुरंत बाद महाविद्यालय प्रशासन ने तीनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर पहुंचाया।

यहां इमरजेंसी में तैनात डॉ संत कुमार मौर्य ने अर्जुन पुत्र दुखराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि रवींद्र कुमार व धर्मेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृत युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Next Story