- Home
- /
- Top Stories
- /
- चीनी के बढ़ते दामों को...
चीनी के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार सीमित कर सकती है निर्यात, जानें क्या होगी सीमा?
देश में लगातार बढ़ रही महंगाई का असर चीनी के दाम पर भी पड़ रहा है। इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। देश में लगातार बढ़ रही चीनी की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने अब ये बड़ा फैसला लेने का मन बनाया है। चीनी के निर्यात पर नकेल कसने के लिए सरकार निर्यात की सीमा तय कर सकती है। माना जा रहा है कि सरकार इस सीजन में 10 मिलियन टन चीनी का निर्यात सीमित कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो छह सालों में ये पहला मौका होगा जब सरकार चीनी के निर्यात को नियंत्रित करेगी।
उपभोक्ता मंत्रालय के प्राइस मॉनिटरिंग डिविजन के मुताबिक 23 मई को घरेलू बाजार में चीनी का औसत मुल्य 41.58 रुपये प्रति किलो था। वहीं अधिकत्तम मुल्य 53 रुपये प्रति किलो तो न्यूनत्तम मुल्य 35 रुपये प्रति किलो है।
मोदी सरकार पहले ही गेंहू और आटा की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर गेंहू के निर्यात पर रोक लगा चुकी है। अब चीनी के दामों में घरेलू बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है तो सरकार चीनी के निर्यात पर बंदिशें लगाने पर विचार कर रही है जिसकी घोषणा जल्द किए जाने की उम्मीद है।