Top Stories

कृषि कार्य के बजाय ओवरलोड मोरंग के वाहन ढोने का माध्यम बन गए ट्रैक्टर

सुजीत गुप्ता
3 Dec 2021 12:54 PM IST
कृषि कार्य के बजाय ओवरलोड मोरंग के वाहन ढोने का माध्यम बन गए ट्रैक्टर
x

फतेहपुर । राजस्व की वसूली बढ़ाने को लेकर सड़को पर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रको के खिलाफ़ हमेशा अभियान चलता रहता है और कार्यवाही भी होती है। लेकिन कृषि कार्य का पंजीयन कराकर ट्रैक्टर धड़ल्ले से ब्यावसायिक कार्य कर रहे है। मौरंग खदानो से ट्रैक्टर बड़े पैमाने पर ओवर लोडिंग कर रहे है और राजस्व को चूना लगाने के साथ-साथ अफसरों के आँख में धूल झोक रहे है।

कृषि कार्य के लिए पंजीयन कराने वाले ट्रैक्टरों से कही बालू तो कही ईट, लकड़ी और ओवर लोडिंग मौरंग सामग्री ढोई जा रही है। प्रतिदिन ट्रैक्टर अमौली कस्बे से ही क्षमता एवम मानक से अधिक मौरंग लेकर गुजरते है लेकिन परिवहन अधिकारी एवम पुलिस की नजर इन पर नही जाती है। यही कारण है कि ओवरलोड ट्रैक्टर आए दिन सड़को पर हादसों का कारण बन रहे है। चाँदपुर पुलिस छोटे- बड़े चौराहो पर चेकिंग लगाकर आम लोगो का चालान और समन शुल्क वसूल कर अपनी पीट थपथपाती है। उन्हें सड़कों से निकल रहे ओवर लोड मौरंग के टैक्टर नही दिखते है। जबकि ट्रैक्टरो की ओवरलोडिंग मौरंग की मंडी अमौली के जरेठा में सुबह ही सजती है।

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story