- Home
- /
- Top Stories
- /
- पुलिस की गाड़ी पर पलटा...
पुलिस की गाड़ी पर पलटा ट्रक, तीन सिपाहियों की मौत, एक घायल
उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक टैंकर ओवरटेक करने के चक्कर में डायल 112 की गाड़ी पर पलट गया, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना आ रही है जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्रेन मंगाकर ट्रक को पीआरवी के ऊपर से हटाने का प्रयास शुरू किया गया। बताया जाता है कि पीआरवी में दो महिला आरक्षी सहित चार लोग मौजूद थे। घटना के समय सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करौंदी से पीआरवी गाड़ी एसआर पेट्रोल पंप सफीपुर की तरफ जा रही थी। उन्नाव की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक सफीपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर 112 पर पलट गया।
पीआरवी में दो महिला आरक्षी चालक सहित चार पुलिसकर्मियों की तैनाती थी। इसमें से कॉन्स्टेबल आनंद को बाहर जीवित निकालने की जानकारी मिल रही है। अन्य सिपाहियों में शशि कला यादव, रीता कुशवाहा, चालक कृष्णेंद्र थे।