- Home
- /
- Top Stories
- /
- Israel Hamas War: गाजा...
Israel Hamas War: गाजा पट्टी का बाहरी दुनिया से टूटा संपर्क, तुर्की राष्ट्रपति ने इजराइल को लेकर कही यह बड़ी बात, जानें यहां
Israel Hamas War: इजराइल और हमास के पिछले कई दिनों से लगातार जंग चल रही है। इजराइल गाजा पट्टी पर लगातार खूब गोले बरसा रहा है। इजराइली सेना ने अब जमीनी हमले भी करना शुरू कर दिया है, जिससे गाजा पट्टी को भयंकर नुकसान हो रहा है। इसी को लेकर इजराइल पर तुर्की के राष्ट्रपति भड़क गए हैं। उन्होंने शनिवार को इजराइल और हमास की जंग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गाजा पर हो रहे इजराइल के हमलों को बंद करना चाहिए। उन्होंने इजराइल की ओर से गाजा पर की जा रही कार्रवाई को पागलपन बताया है।
तुर्की के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट किया कि गाजा पर इजरायली बमबारी कल रात तेज हो गई और एक बार फिर महिलाओं, बच्चों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बना कर मारा जा रहा है। ऐसे में इजरायल ने चल रहे मानवीय संकट को और खराब कर दिया है। एर्दोआन ने अपने पोस्ट में कहा इजरायल को तुरंत इस पागलपन को रोकना चाहिए और अपने हमलों को समाप्त करना चाहिए। इजरायल और हमास में जारी युद्ध को तीन हफ्ते से अधिक हो चुके हैं। हाल के दिनों में इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हमले तेज कर दिए हैं।
हमास के पक्ष में पहले भी दिया है बयान
इससे पहले भी तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने कहा था कि हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है, बल्कि एक मुक्ति संगठन है, जो अपनी जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है। इस दौरान भी एर्दोगन ने युद्ध को रोकने का आग्रह किया था। तब उन्होंने विश्व शक्तियों से इजराइल पर युद्ध रोकने के लिए दबाव डालने का भी अनुरोध किया था।
गाजा का बाहरी दुनिया से संपर्क टूटा
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच जोरदार जंग जारी है। इजराइल ने हमास पर हमले और तेज कर दिए हैं। गाजा पर अब इजराली नौसेना भी हमला करने के लिए मोर्चा संभाल रही है। दक्षिण गाजा पर नौसेना और उत्तरी व मध्य गाजा पर एयर स्ट्राइक के साथ ही जमीनी हमले भी तेज हो गए हैं। हालात ये हैं कि अब गाजा का संपर्क पूरी दुनिया से कट गया है। इंटरनेट और संचार व्यवस्था ठप हो गई है। इजराइल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार के अन्य माध्यम बंद कर दिए हैं, जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोगों का आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है।
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।