- Home
- /
- Top Stories
- /
- सीवर लाइन की सफाई के...
सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
सीवर लाइन सफाई के दौरान
सीवर सफाई के दौरान दो मजदूरो की मौत हो गई ये घटना मंगलवार को रायबरेली के मनिका रोड पर अमृत योजना के तहत निर्मित सीवर लाइन की सफाई के दौरान हुआ। लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया गया। इसके बाद दोनों कर्मियों को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने कहा कि उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया जारी है। नगर कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह के अनुसार मारे गए लोगों की पहचान जोगेश और संजू नागर के रूप में हुई है। मनिका रोड समेत शहर के कई इलाकों में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन का निर्माण किया गया है। जैसे ही परिवार वालों की घटना की जानकारी हुई परिवार में कोहराम मच गया।