- Home
- /
- Top Stories
- /
- दो किशोरियों के शव झील...
Top Stories
दो किशोरियों के शव झील में मिलने से मची सनसनी, जिसने सुना घटना स्थल की और दौड़ पड़ा
Shiv Kumar Mishra
9 Jan 2021 3:08 PM IST
x
वैशाली जिले महुआ थानां के तरोड़ा गाँव के पास झील में दो युवती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. जैसे ही यह बात लोंगों ने सुनी लोग घटनास्थल की और दौड़ पड़े.
मिली जानकारी के मुताबिक 8 दिन से दोनो युवती अपने घर से लापता थी. जिसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी. शव के मिलने की खबर से लोगो की भारी भीड़ जुटी हुई है. दोनो युवती भागवतपुर तरोरा गाँव का रहने वाली है और 15 से 16 साल की उम्र की है.
बता दें कि इस तरह दो शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने की फिराक में है. चूँकि घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई है इसलिए फ़िलहाल पुलिस के सामने समस्या बनी हुई है.
Next Story