Top Stories

चोरी की बाईकों के साथ दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े

चोरी की बाईकों के साथ दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े
x

फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी जाफरगंज दिनेश मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह, अमौली चौकी प्रभारी यश करण सिंह, सठिगवां अस्थाई चौकी प्रभारी विवेक यादव, कांस्टेबल अंकित त्रिपाठी, राम उजागर शुक्ला, प्रदीप यादव आदि ने मुखबिर की सटीक सूचना पाकर हरकुंडी पुलिया जजमोइया मार्ग पर दो अभियुक्त शनि उर्फ मयूर पटेल पुत्र भारत मिलन निवासी महुवाखेड़ा थाना बिंदकी उम्र 23 वर्ष और मोहित पुत्र कंधई वर्मा निवासी गौरा थाना चांदपुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से 5 बाईक जिसमें अपाचे, स्प्लेंडर प्रो, हीरो होंडा, कावासाकी बॉक्सर तथा एक बिना नंबर प्लेट के बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने बाइक चोरों को संबंधित धाराओं में माननीय न्यायालय को सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि शनि पटेल तथा मोहित का आपराधिक इतिहास चोरी, छिनैती आदि पूर्व में भी रहा है और बाईकों की चोरी करके उसे टुकड़ों में सौदा करने का कार्य करते थे जिसे उक्त अभियुक्त बेचने के इरादे से जा रहे थे किंतु सटीक सूचना पर वे असफल रहे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story