राष्ट्रीय
यूक्रेन के राष्ट्रपति का रोल करने वाला एक्टर, जो सच में राष्ट्रपति बन गया! #UkraineRussiaWar
Shiv Kumar Mishra
26 Feb 2022 5:51 PM IST
x
कीएव : वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) 1978 में पैदा हुए थे। यहूदी घर में पैदाइश के बाद 17 साल की उम्र से ही ज़ेलेंस्की ने काम करना शुरू कर दिया था। एक कॉमेडी शो के लिए ऑडीशन दिया और सेलेक्ट हो गए।
यहां से उन्होंने कॉमेडी में, एक्टिंग में करिअर बनाया और यूक्रेन के सबसे चर्चित कलाकारों में शुमार हुए। 2014 में जब यूक्रेन की सरकार ने रूस के कलाकारों को देश में काम करने से बैन किया तो इसके खिलाफ आवाज उठाने वालों में ज़ेलेंस्की भी शामिल थे।
अभी अभी यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि हम कीव और इसके चारों तरफ प्रमुख बिंदुओं को नियंत्रित कर रहे हैं। जो लोग हमारी मदद करना चाहते हैं, हम उन्हें हथियार उपलब्ध कराएंगे। हमें इस युद्ध को रोकने की जरूरत है, हम शांति से रह सकते हैं.
Next Story