Top Stories

एक घंटे में टूटा जीवन जीवन का अटूट बंधन

Shiv Kumar Mishra
25 Oct 2021 12:53 PM IST
एक घंटे में टूटा जीवन जीवन का अटूट बंधन
x
पति की खरीदी साडी करवा चौथ का समान रह गया धरा करवा चौथ के एक दिन पहले हुए एक दूसरे से अलग पति गया था बुलाने नहीं बनी बात

कौशांबी एक दूसरे के साथ जीवन जीवन एक दूसरे का साथ निभाने का सपना एक घंटे में चकना चूर हो गया वह भी करवा चौथ जैसे पवित्र व्रत के एक दिन पहले ना कोट ना कचहरी का चक्कर लगाना पड़ा बल्कि पंचायत के बीच एक विवाहित जोड़े का संबंध विच्छेद कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार कोख राज थाना क्षेत्र के दरवेश पुर के दरबारी लाल पांडेय ने अपनी बेटी रानी की शादी मंझन पुर थाना क्षेत्र के टेवा गाँव के शीतला प्रसाद तिवारी के बेटे राम मूरत तिवारी के साथ शादी जून 2017 मे की थी रानी विगत तीन माह पहले ससुराल टेवा से मायका दरवेश पुर चली गयी.

इस बीच रानी और पति के बीच विवादों का सिलसिला शुरू हुआ और वह पति पर शराबी होंने का अरोप लगाकर ससुराल जाने से उसने इंकार कर दिया जिसकी पंचायत 23 अक्तूबर को रानी के बुआ के घर कोख राज के असवा गाँव में हुई जिसमें दोनों पक्षो के परिवारों के लोग मौजूद रहें पंचायत के बीच आपसी ताल मेल नहीं बन सका रानी ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया जिस पर सौ सौ रुपये के दो स्टैंप पेपर भरवारी से मंगाया गया और स्थानीय पुलिस चौकी से पुलिस बुलाकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र रानी की सहमति से लिख कर पति के द्वारा प्रताड़ित और शराब का लती होने का आरोप लगाकर चौकी इंचार्ज को संबोधित दिया गया.

जिस पर पुलिस ने भरकस समझाने का प्रयास किया कि एक दूसरे से अलग-न हो लेकिन रानी अपनी जिद पर कायम रही और ससुराल जाने से इंकार करती रही तब आपसी सहमति बनी और रानी के स्टंप पेपर पर चार लाइन लिख कर दोनों पति पत्नी अपने अपने हस्ताक्षर कर एक दूसरे से अलग हो गयें और दोनों के पिता शादी संबंध टूटने के गवाह बने रहे इधर पति करवा चौथ का समान खरीद चुका था जो धरा का धरा रह गया और दोनों पक्ष राजी खुशी रहें कोर्ट न कचहरी तुरंत हुआ फैसला रानी ने पिता के घर रहने का लिया फैसला मयूस पति वापस अपने घर को चला गया.

Next Story