Top Stories

भतीजे की शादी से पहले ही चाचा ने लगाई फांसी,जानिए वजह

भतीजे की शादी से पहले ही चाचा ने लगाई फांसी,जानिए वजह
x

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां चाचा ने भतीजे की शादी की शहनाई बजने से पहले ही फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार चंदौकी (रामनगर) गांव में रविवार शाम राजेन्द्र पटेल की बारात प्रतापगढ़ जिले में पहाड़ा पट्टी रवाना होनी थी जिसकी तैयारियों में परिजन मशगूल थे।

इस बीच राम पाल पटेल (45) ने घर के पीछे नीम के पेड़ मे रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। परिजन आज सुबह सोकर उठे तो राम पाल को घर पर नहीं पाकर खोजबीन शुरू की और घर के पीछे नीम के पेड़ पर उनका शव लटकता मिला।

थानाध्यक्ष सदानंद राय का कहना है कि शराब पीने से मना करने पर मृतक का परिवार में किसी से हल्का फुल्का विवाद हुआ था। संभवत: गुस्से मे आकर उसने फांसी लगा ली। फिलहाल जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।



अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story