- Home
- /
- Top Stories
- /
- केंद्रीय स्वास्थ्य...
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने संसद में दी ये महत्वपूर्ण जानकारी
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के 12 सदस्यों क निलंबन का मुद्दा दोनों सदनों में गरमाया रहा। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस कार्रवाई को नियमों के खिलाफ बताते हुए निलंबन वापस लेने का अनुरोध किया, जिसे राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया।
वही कोरोना के नए वेरिएंट Omicron को लेकर देश और दुनिया में सभी अलर्ट हैं. दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सामने आए इस वेरिएंट के संक्रमित दुनियाभर के कई देशों में सामने आ चुके हैं. भारत में भी नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर लोग दहशत में हैं. इस बीच मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राहत की खबर दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि फिलहाल देश में ओमिक्रोन वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है. डॉ. मंडाविया ने राज्यसभा में प्रश्न काल के दौरान यह बात कही।