Top Stories

किसानों का अनूठा विरोध प्रदर्शन, 'जमीन समाधि' पर लेटे

किसानों का अनूठा विरोध प्रदर्शन, जमीन समाधि पर लेटे
x
किसानों ने तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने, जमीन का मुआवाजा बढ़ाने के अलावा अन्य कई मांग रखी हैं.

गाजियाबाद: किसान पिछले 9 महीनों से तीन नये कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओ के पास धरने पर बैठे है.ऐसे में किसानों का विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा है. इस बीच गाजियाबाद में किसानों का अनूठा विरोध सामने आया है. लोनी इलाके में किसानों ने 'जमीन समाधि विरोध ' शुरू कर दिया है. किसानों ने तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने, जमीन का मुआवाजा बढ़ाने के अलावा अन्य कई मांग रखी हैं.

किसान नेता मनवीर तेवतिया ने बताया कि, हम आमरण अनशन पर तब तक रहेंगे, जबतक सरकार हमारी बात नहीं सुनती. बता दें कि, किसान यहां जमीन खोदकर उसके भीतर बैठ गये हैं. गौरतलब है कि, नये कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने हाल ही में मुजफ्फरनगर में महापंचायत का आयोजन किया था. इसमे सभी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन की बात कही थी.



Next Story