- Home
- /
- Top Stories
- /
- वाहन चालक की निकली...
कौशांबी जिले में अज्ञात लाशों के मिलने का सिलसिला आम बात हो गई है इस बात को लेकर अखंड भारत संदेश समाचार पत्र ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खबर में लिखा था कि चालकों को अगवा कर उनकी हत्या कर ट्रक और वाहन लूटने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं खबर को पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया और सराय अकिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर नहर पुल के पास मिली अज्ञात लाश की पुलिस ने शिनाख्त करा लिया है.
पुलिस के मुताबिक मृतक हरियाणा प्रांत के पानीपत जिले के चांदनी बाग का वाहन चालक नरेंद्र पुत्र लक्ष्मण सिंह के रूप में पहचान हुई है पुलिस ने चालक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने अपनी जांच की दिशा आगे बढ़ाई तो चालकों की हत्या करने वाले गिरोह के सदस्यों तक पुलिस के हाथ पहुंच गए और इस अज्ञात लाश की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने चालक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घनश्याम दुबे इस गिरोह के सरगना है और उन्हें मुकदमे में नामजद किया गया था पुलिस ने अपनी जांच में शिवपूजन पासी पुत्र राम सखा निवासी तिल्हापुर थाना सराय अकिल और सुशील पाठक पुत्र अशोक पाठक निवासी जवई थाना पिपरी को भी अभियुक्त बनाते हुए शिवपूजन पासी और सुशील पाठक को पिपरी थाना क्षेत्र के बूंदा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश कर दिया है।