Top Stories

UP: एक बाइक पर 7 सवारी...पुलिस ने रोका तो हंसते हुए कहा- सर आइसक्रीम खाने जा रहे...Video Viral

Desk Editor Special Coverage
12 July 2022 2:26 PM IST
UP: एक बाइक पर 7 सवारी...पुलिस ने रोका तो हंसते हुए कहा- सर आइसक्रीम खाने जा रहे...Video Viral
x
UP के औरैया में एक बाइक पर 7 लोगों को सवार देखते ही पुलिस ने रोका, तो सभी ने कहा आइसक्रीम खाने जा रहे हैं. पुलिस ने चालान काटा और ऐसा दोबारा ना करने की कड़ी हिदायत दी.

UP News: यूपी के औरैया से एक वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है, जिसमें एक बाइक (Bike) पर एक नहीं दो नहीं बल्कि 7 लोग सवार दिख रहे हैं...और जब पुलिस ने रोका तो बाइक सवार युवक ने बड़े ही आराम से कहा कि आइसक्रीम (Ice cream) खाने जा रहे हैं.

दरअसल, बाइक एक युवक चला रहा था और आगे-पीछे सभी 6 बच्चे ही बैठे थे. मुमकिन है कि बच्चों की तरह शायद उस युवक को भी ट्रैफिक नियमों के बारे में ना पता हो, तभी तो वो 6 बच्चों को बैठाकर बाइक चला रहा था.

जिसे देखते ही पुलिस ने रोका और पूछा कि कहां जा रहे हो तो युवक ने हंसते हुए कहा कि सर, आइसक्रीम खिलाने जा रहा था. जिसपर आसपास मौजूद लोग भी हंस पड़े. हालांकि, फिर पुलिस ने बाइक का चालान काटा और युवक को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story