राष्ट्रीय

UP Assembly Election 2022: यूपी में 7 चरणों में होंगे मतदान, देंखे पूरी details

सुजीत गुप्ता
8 Jan 2022 4:34 PM IST
UP Assembly Election 2022: यूपी में 7 चरणों में होंगे मतदान, देंखे पूरी details
x

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए 7 फेज में चुनाव होंगे। यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी,27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।

पहला फेज

यूपी में 14 जनवरी को पहली नोटिफिकेशन जारी होगा। 21 जनवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख। 10 फरवरी को वोटिंग होगी।

दूसरा फेज

21 नजवरी को नोटिफिकेशन। 28 को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख। 14 फरवरी को वोटिंग होगी।

तीसरा फेज

25 जनवरी को नोटिफिकेशन, 20 फरवरी को मतदान।

यूपी चौथा फेज

27 जनवरी को नोटिफिकेशन, 3 फरवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख। 23 फरवरी को मतदान।

5वां फेज

1 फरवरी को नोटिफिकेशन, 8 फरवरी को आखिरी तारीख नामांकन की। 27 फरवरी को वोटिंग।

छठा फेज

4 फरवरी को नोटिफेकेशन, नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी, 3 मार्च को मतदान।

सातवां फेज

10 फरवरी, 17 मार्च तक नामांकन होंगे। 7 मार्च को वोटिंग होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना की वजह से चुनाव के लिए नया प्रोटोकॉल बनाया गया है। कोविड की वजह से वोटिंग समय में एक घंटे का इजाफा किया गया है।

Next Story