Top Stories

UP BEd की काउंसिलिंग शेड्यूल जारी, 15 सितंबर से करे सकेंगे आवेदन, यहां जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

UP BEd counseling schedule released, register from September 15
x

UP BEd काउंसिलिंग शेड्यूल जारी।

यूपी बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर से होगी। पढ़िए पूरी खबर...

UP BEd Counseling 2023: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। यूपी के कॉलेजों में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार, UP BEd Counselling 2023 में रजिस्ट्रेशन के लिए 15 सितंबर से अप्लाई कर सकते हैं। इस साल यूपी बीएड कोर्स के लिए पूरी प्रक्रिया बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ओर से कराई जा रही है। ऐसे में काउंसिलिंग शेड्यूल भी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट- bujhansi.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

शेड्यूल में रैंक 1 से लेकर 75,000 रैंक प्राप्त उम्मीदवारों को लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। पहले चरण की इस प्रक्रिया के लिए 75 हजार तक रैंक पाने वाले उम्मीदवार 21 सितंबर तक अपना रजिस्टेशन के साथ-साथ अपनी पसंद की सीट का चयन करते हुए च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे।

3 फेज में होगी काउंसिलिंग

यूपी काउंसिलिंग की प्रक्रिया 3 फेज में पूरी कराई जाएगी। इसके लिए सबसे पहले फेज रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोड में 15 सितंबर से कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैँ काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर सीट अलॉटमेंट तक की पूरी जानकारी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

काउंसिलिंग की प्रक्रिया के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।

इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर UP BEd Counselling के लिंक पर क्लिक करें।

फिर Registration and Choice Filling के लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।

रजिस्ट्रेशन के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

  • Counselling के ये हैं शेड्यूल
  • यूपी बीएड काउंसलिंग पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस की प्रक्रिया- 15 सितंबर 2023
  • रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख- 21 सितंबर 2023
  • च्वॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख- 22 सितंबर 2023
  • पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 23 सितंबर 2023
  • दूसरे राउंड के लिए रजिस्टेशन शुरू- 23 सितंबर 2023
  • दूसरे राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख- 2 अक्टूबर 2023
  • दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 3 अक्टूबर 2023
  • तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 3 अक्टूबर 2023
  • तीसरे राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख- 10 अक्टूबर 2023
  • तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 11 अक्टूबर 2023

काउंसिलिंग के लिए डॉक्यूमेंट्स

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन लेवल का सर्टिफिकेट
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट
  • 8-10 फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक पहचान पत्र
  • बीएड जेईई स्कोरकार्ड

यूपी बीएड जेईई परीक्षा में अपने अंकों के आधार पर कॉलेज के लिए आवेदन करें और फिर सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की प्रतीक्षा करें। एक बार जब आपको कॉलेज अलॉट हो जाए, तो मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज जाएं और सीट सेव कर लें।

Also Read: UP Board: यूपी बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं में 55 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन पढ़िए पूरी खबर

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story