- Home
- /
- Top Stories
- /
- यूपी:सीएम योगी बाढ़...
यूपी:सीएम योगी बाढ़ ग्रस्त जिले औरैया और इटावा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदिया उफान पर है.यूपी के लगभग 15 जिले बाढ़ से प्रभावित है.बाढ़ का पानी सैकड़ों गांवों में घुस गया है.ऐसे में लोगों का जनजीवन ठप हो गया है.वही बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं. इसी बीच प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाढ़ प्रभावित जिले औरैया और इटावा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
आपको बता दे कि सीएम योगी हवाई सर्वेक्षण के बाद वे संबंधित अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्य का जायजा भी लेंगे.वही बीते रविवार को सीएम योगी ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों की समीक्षा की.उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ पीड़ितों को समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में कंट्रोल रूम बनाने, पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिया.