Top Stories

UP Crime: सोनभद्र में कलयुगी बेटे ने मामूली बात पर अपनी ही मां को जिंदा जलाया, जानें क्या है पूरा मामला?

Special Coverage Desk Editor
17 Aug 2024 11:00 PM IST
UP Crime: सोनभद्र में कलयुगी बेटे ने मामूली बात पर अपनी ही मां को जिंदा जलाया, जानें क्या है पूरा मामला?
x
UP Crime: सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के बचरा गांव में भीषण हादसा हो गया। कलयुगी बेटे ने जब बकरी बेचने से इनकार कर दिया तो उसने हथौड़े से सिर कुचलकर अपनी मां की हत्या कर दी।

UP Crime: सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के बचरा गांव में भीषण हादसा हो गया। कलयुगी बेटे ने जब बकरी बेचने से इनकार कर दिया तो उसने हथौड़े से सिर कुचलकर अपनी मां की हत्या कर दी। शव को कपड़े में लपेटा और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। ग्रामीणों के आने पर आरोपी भाग गए। पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि, बचरा गांव निवासी कमलेश देवी (50) के पति सत्यनारायण की आठ साल पहले मौत हो गई थी। वह अपने बेटे और बहू के साथ रहती थी। उसने कुछ बकरे-बकरियाँ पाल रखी थीं। बेटा किशुन बिहारी इसे बेचना चाहता था। शुक्रवार को उसने एक कारोबारी को भी बुलाया, लेकिन मां ने बेचने से इनकार कर दिया। जिस पर मां-बेटे के बीच विवाद हो गया। इसके बाद बेटा कहीं चला गया।

रात करीब आठ बजे किशुन बिहारी घर आया। उसने घर में रखा हथौड़ा उठाया और अपनी मां के सिर पर वार कर दिया। वह उसके सिर पर तब तक वार करता रहा जब तक मां की तड़प-तड़प कर मौत नहीं हो गई। कुछ ही मिनटों में उसने अपनी मां को मौत की नींद सुला दिया। इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने मां के शव को कपड़े में लपेटा और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

बेटे और बहू के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

घर से आग की लपटें उठती देख ग्रामीण उस ओर दौड़े। घटना की जानकारी जब लोगों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पाकर पीआरबी 112 की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। थाने से उपनिरीक्षक अभय नाथ सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधजले शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई।

एसओ सदानंद राय ने बताया कि मृतक के भाई सुखदेव ने बेटे और बहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना की जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा जा रहा है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story