Top Stories

UP में बिजली कर्मचारियों की छुट्टि‍यां रद्द, ऊर्जा मंत्री ने दिया आदेश

सुजीत गुप्ता
30 April 2022 1:20 PM IST
UP में बिजली कर्मचारियों की छुट्टि‍यां रद्द, ऊर्जा मंत्री ने दिया आदेश
x

उत्‍तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को पिछले तीन दशक का यह सबसे गर्म दिन था। वहीं, लखनऊ में पिछले 23 वर्षों में 29 अप्रैल का दिन सबसे गर्म दिन रहा और यहां पारा 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। अन्य जिलों का भी हाल बेहाल है। तापमान बढ़ने के साथ ही राज्य में बिजली संकट गहरा गया है।

उत्‍तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट को देखते हुए राज्‍य के उर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने सभी बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उनसे चौबीसों घंटे सेवा के लिए उपलब्‍ध रहने को कहा गया है। साथ ही कहा की कुछ वजहों से बिजली को लेकर थोड़ी समस्‍या है लेकिन उन्‍होंने जोड़ा कि बेहतर बिजली सप्‍लाई के लिए वचनबद्ध है और जल्‍द ही स्थिति को संभाल लिया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अतिशय गर्मी पड़ने के कारण बिजली की मांग लगभग डेढ़ गुना बढ़ गई है। पिछले तीन-चार सालों का औसत देखें तो 17-18 हजार मेगावाट बिजली की मांग होती थी जो अब बढ़कर 22 हजार मेगावाट से ऊपर पहुंच चुकी है। वर्तमान में दो-तीन कारणों से हम थोड़ी समस्‍या में हैं। उसका पहला कारण यह है कि हमारे कई संयंत्र जो थर्मल पावर स्‍टेशन थे। जहां से बिजली उत्‍पादन होता था, उनमें तकनीकी कारणों से कुछ गड़बड़ियां आ गईं। ब्‍वॉयलर में लीकेज की समस्‍या आ गई। सप्‍ताह का अंत है। शनिवार, रविवार की छुट्टियां फिर ईद की छुट्टी है। हमने अपने अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील की है कि इस बार छुट्टी न मनाएं। अपने ड्यूटी स्‍थल पर चौबीसों घंटे उपलब्‍ध रहें।



Next Story