Top Stories

UP Government Scheme: UP के किसानों खुली बंपर लॉटरी, योगी सरकार दे रही 31 लाख रुपए, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Special Coverage Desk Editor
11 Dec 2024 1:08 PM IST
UP Government Scheme: UP के किसानों खुली बंपर लॉटरी, योगी सरकार दे रही 31 लाख रुपए, जानें कैसे मिलेगा लाभ
x
UP Government Scheme: उत्तर प्रदेश के किसानों को लेकर योगी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. इस कदम के साथ ही किसानों के खाते में जमा कर दिए जाएंगे 31 लाख 25 हजार रुपए. जानें कैसे ले सकेंगे इस योजना का लाभ.

UP Government Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आम जनता के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इन योजनाओं के जरिए लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाना और उनका कल्याण करना है. ऐसी ही एक कल्याणकारी योजना है जिसके तहत लोगों को योगी सरकार की ओर से 31 लाख 25 हजार रुपए दिए जा रहे हैं. चौंक गए न, लेकिन ये हकीकत है. स्वरोजगार को बढ़ावा देने के मकसद से योगी सरकार की ओर से ये खास योजना चलाई जा रही है. क्या है योजना, कैसे मिलेगा आइए जानते हैं सबकुछ.

क्या है यूपी की सरकारी योजना

यूपी की सरकारी योजनाएं वैसे भी काफी मशहूर होती जा रही हैं. ऐसी ही एक योजना योगी सरकार की ओर से चलाई जा रही हैं. इसमें नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के नाम से जानी जाती है. इस योजना के जरिए सरकार किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसमें किसानों को डेयर फार्म विकसित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

क्या है नंदिनी कृषक समृद्धि योजना

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत किसानों को डेयर फार्म शुरू करवाया जाता है. इसमें कुल 25 दुधारू गाय वाली डेयरी यूनिट स्थापित करने के लिए सरकार की ओऱ से 62 लाख 50 हजार रुपए लागत आती है. सरकार की ओर से इस लागत का 50 फीसदी मुहैया कराया जाता है. यानी 31 लाख 25 हजार रुपए दिए जाते हैं.

10 संभागों में हो रही संचालित

नंदिन कृषक समृद्धि योजना का संचालन शुरुआती दौर में उत्तर प्रदेश के 10 संभागों से संचालित किया जा रहा है. आगे इसे अन्य संभागों में भ बढ़ाया जाएगा. इसके तहत किसानों या डेयरी फार्म शुरू करने के इच्छुक लोगों को सभी जरूरत की चीजें भी मुहैया कराई जाएंगी.

कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को आवेदन करना होगा. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. पात्रता की बात की जाए तो इसके लिए लाभार्थियों के कम से कम तीन वर्ष का मवेशी पालन का अनुभव होना जरूरी है. इसके अलावा गायों की ईयर टैगिंग करना, .5 एकड़ भूमि और हरे चारे के लिए 1.5 एकड़ भूमि का होना जरूरी है.

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूर

इस योजना के तहत लाभार्थी के पास पहचान प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते का विवरण, पासपोर्ट साइज की फोटो और इसके साथ आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर प्रमुख रूप से शामिल है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story