Top Stories

योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब पूरे उत्तर प्रदेश में खत्म हुआ कोरोना नाइट कर्फ्यू

Arun Mishra
20 Oct 2021 10:25 PM IST
योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब पूरे उत्तर प्रदेश में खत्म हुआ कोरोना नाइट कर्फ्यू
x
उत्तर प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू था.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने कंटेनमेंट जोन के बाहर राज्य के सभी जिलों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को खत्म करने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू था.

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी डिविजनल कमिश्नर, ADGP, IG और DIG रेंज, सभी पुलिस कमिश्नर और सभी जिलों के डीएम को आज रात से कोरोना नाइट कर्फ्यू समाप्त करने को कहा गया है.

कोरोना के मामलों में कमी के बाद लिया गया फैसला

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसे देखते हुए अवस्थी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार की व्यवस्थाओं को लगातार मजबूत करें और सभी त्योहारों को कोविड के नियमों के तहत शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करें.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 11 नए मामले सामने आए. नए मामलों के साथ ही कुल मामलों की संख्या 1,710,047 हो गई. 16 मरीजों को पिछले 24 घंटों में अस्पताल से छुट्टी मिली है. अब तक 1,687,031 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, लेकिन अब तक 22,898 मरीजों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में अब 118 एक्टिव मरीज हैं. मंगलवार को सरकार की ओर से कहा गया कि वह जल्द ही 12 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पूरा कर लेगी.

इन जिलों में कोरोना के एक भी मामले नहीं

अमरोहा, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, रामपुर, संत कबीर नगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव और सोनभद्र में कोरोना के एक भी एक्टिव मरीज नहीं हैं.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story