UP News: MLA के हाथ लगाते ही भरभरा कर गिरी कॉलेज की दीवार, Akhilesh ने योगी सरकार पर दागे सवाल
UP MLA Viral Video: यूपी (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से सपा विधायक आरके वर्मा (RK Verma) ने हाथ से धक्क मारकर कॉलेज की पूरी दीवार को गिरा दिया. दरअसल, विधायक आरके वर्मा निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान विधायक जब कॉलेज की नींव पर चलने लगे तो ईंटे उखड़ने लगीं. इसके बाद विधायक ने एक हाथ से खड़ी दीवार को धक्का दिया...तो दीवार भरभरा कर गिर गई.
इसके बाद सपा विधायक आरके वर्मा गुस्से में आ गए और जिलाधिकारी को फोन कर पूरी बात बताई. इसके बाद इंजीनियर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और विधायक आरके वर्मा के सामने सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
विधायक ने जताई युवाओं के भविष्य की चिंता
इस मामले के वीडियो को खुद विधायक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ''ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार रही, यह उनकी मौत का इंतजाम है, रानीगंज विधानसभा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन...''
राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप
सपा विधायक के ट्वीट करने के बाद पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. अपने इस ट्वीट में अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए लिखा, ''भाजपा के राज में, घोर भ्रष्टाचार का कमाल है निराला...बिन सीमेंट, इंजीनियर कॉलेज की ईंटों को जोड़ डाला.''