- Home
- /
- Top Stories
- /
- यूपी: पीएम मोदी ने...
यूपी: पीएम मोदी ने बाराबंकी सड़क दुर्घटना पर शोक संवेदनाएं प्रकट की,मुआवजे का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीती मंगलवार रात भीषण सड़क दुर्घटना में 19 यात्रियों की मौत हो गई और 25 लोग घायल भी हुए हैं.वही इस सड़क दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदनाएं प्रकट की है. साथ ही पीएम मोदी ने मुआवजे का भी ऐलान किया है.
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. साथ ही घायलों को 50-50 हजार की सहायदा राशि दी जाएगी.
इस हादसे पर सीएम योगी ने भी बुधवार सुबह ट्वीट कर शोक जताया हैं.वही सीएम योगी ने कहा कि बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
आपको बता दें कि देर रात लगभग 12 बजे लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे-28 पर कल्याणी नदी पुल के पास सड़क किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी. इस हादसे में सड़क किनारे बैठे और बस में सो रहे 19 यात्रियों की मौत हो गई. इसके अलावा 25 लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मजदूर थे, जो पंजाब से बिहार जा रहे थे.