Top Stories

यूपी पुलिस को मिली बढ़ी कामयाबी, ISIS से जुड़े दो आतंकियों को अलीगढ़ से किया गिरफ्तार

UP Police arrested two terrorists from Aligarh, found surprising items
x

यूपी पुलिस ने अलीगढ़ से दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने अलीगढ़ से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस को आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अलीगढ़ से ISIS से जुड़े 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ISIS से जुड़ा काफी आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। यूपी पुलिस की आतंक विरोधी शाखा ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग ISIS की विचारधारा से प्रभावित होकर उसकी शपथ लें चुके हैं। इसके साथ ही वे देशविरोधी कामों को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं।

दोनों के पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि ये लोग ISIS से जुड़े लोगों के निर्देश पर देश में एक आतंकी जेहाद के लिए एक ग्रुप बना रहे थे। इसके साथ ही यह अपने हैंडलर्स के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। ATS की टीम ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि उन्होंने अलीगढ़ के रहने वाले अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से ISIS के प्रिंटेड प्रतिबंधित साहित्य और ऐसे ही साहित्य और ISIS आपत्तिजनक प्रोपेगेंडा से भरी हुई पेन ड्राइव बरामद की है। वहीं गिरफ्तार के बाद पुलिस ने दोनों ने कोर्ट में पेश किया। जहां इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जुलाई में AMU से गिरफ्तार हुए था ऑपरेटर

वहीं इससे पहले इसी साल के जुलाई में एनआईए ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया था। यह छात्र आतंकी संगठन आईएसआईएस के ऑपरेटिव के तौर पर काम करता था। आरोपी छात्र का नाम फैजान अंसारी ऊर्फ फैज था और उसकी उम्र 19 साल बताई गई थी। एनआईए की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि फैजान की गिरफ्तारी झारखंड स्थित मकान और उत्तर प्रदेश स्थित उसके किराए के मकान में तलाशी लेने के बाद की गई थी। इस दौरान यहां से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज मिले थे।

Also Read:UP News: गोरखपुर में फिर आया भूकंप, लोग घरों से बाहर निकले

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story