Top Stories

UP Police Bharti Result Declared: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

Special Coverage Desk Editor
21 Nov 2024 8:27 PM IST
UP Police Bharti Result Declared: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक
x
UP Police Bharti Result: लंबे इंतजार के बाद यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं,

UP Police Bharti Result: लंबे इंतजार के बाद यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. 32 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो चुका है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख पंजीकृत थे. इस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल में पास करना होगा. इसके लिए बाद डॉक्यूमेंट वरेफिकेशन किया जाएगा.

वेबसाइट हुई क्रैश

रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो चुकी है, ऐसे में अगर वे रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो वे थोड़ा इंतजार कर लें. जैसे-जैसे लोड कम होगा उसके साथ ही आप रिजल्ट देख सकेंगे. उम्मीदवारों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों के मार्क्स पूरी भर्ती प्रक्रिया खत्म होने के बाद जारी की जाएगी. यानी (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) डीवी, पीएसटी, पीईटी, मेडिकल और फाइनल चयन लिस्ट आने के बाद ही परीक्षार्थियों के नंबर जारी किए जाएगे.

UP Police Constable Result : यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कैसे करें चेक

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • पीडीएफ के तौर पर रिजल्ट जारी किया गया है.
  • अपना रोल नंबर सर्च करें रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए टोटल 60,244 वैकेंसी निकाली गई है. इसका ढाई गुना 174316 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट व डीवी राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए दिसंबर के तीसरे हफ्ते में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (डीवी) आयोजित करेगा. फिजिकल के लिए कुल 1,74,316 उम्मीदवार सलेक्ट हुए हैं.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों को लंबा इंतजार करना पड़ा था. इससे पहले भी परीक्षा हो गई थी, जिसके बाद पेपर लीक होने के बाद एग्जाम दोबारा लिया गया था. इसके बाद रिजल्ट जारी किया गया है. उम्मीदवारों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story